*कार्रवाई न होने पर पत्रकार ने आत्मदाह की दी चेतावनी*
अयोध्या।
ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार रामजी दुबे पर हमले का मामला। तहरीर के मुताबिक एफआईआर में उचित धारा ना लगाने का आरोप। पत्रकार राम जी दुबे ने लगाया आरोप।एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस ने धारा 151 में किया था चालान।असलहा बरामद ना करने का आरोप। पत्रकार पर हमले के दौरान बदमाशो द्वारा फायरिंग का आरोप।कार्रवाई न होने पर पत्रकार ने आत्मदाह की दी चेतावनी। कल देर शाम थाना हैदरगंज क्षेत्र में पत्रकार पर हुआ था हमला।