अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

*करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी कर फरार अनिबूलियन कम्पनी व आई-विजन कम्पनी से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
सन्दीप श्रीवास्तव ब्यरो अयोध्या 
---------------------------------------
मवई-अयोध्या:-
श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एंव श्री रितेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर अनिबूलियन कम्पनी व आई-विजन कम्पनी के विरुद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 348/20 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना मवई जनपद अयोध्या से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष नि0ग्राम बाबा बाजार थाना मवई जनपद अयोध्या को आज दिनाँक 19/07/21 को भक्तनगर चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय