*बरेली सर्किट हाउस में हिन्दू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक हुई*

देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)


बरेली सर्किट हाउस में हिन्दू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक हुई जिसमें उपस्थित माननीय अतिथि के रूप में प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  राकेश राय और प्रदेश के उपाध्यक्ष व बरेली, मुरादाबाद मंडल के संभाग प्रभारी अशोक सिंह और साथ में बरेली के मंडल प्रभारी विवेक सिंह की उपस्थित रही सम्पूर्ण मंडल की समीक्षा बैठक में जनपद शाहजहांपुर ,बरेली ,बदायूं ,पीलीभीत के पदाधिकारियों की समीक्षा हुई जिसमें पीलीभीत जनपद के कार्यकर्ताओं की अनेक कमी को देखते हुए पीलीभीत इकाई को भंग कर दिया गया और आगे पीलीभीत में संगठन की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए इस पर गहन मंथन हुआ, इन सब गतिविधियों को देखते हुए पीलीभीत में लंबे समय से कार्यरत लगभग सन 2012-13 से कार्य कर रहे राजेश सक्सेना पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनको जिले का नेतृत्व करने का भी मौका दिया जाए पीलीभीत में सभी चारों विधानसभा के कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तर के उच्च पदाधिकारियों से ये माँग करते है  कि राजेश सक्सेना को जिला अध्यक्ष बनाया जाए राजेश सक्सेना बहुत अच्छी छवि के व्यक्ति है जो एक छोटे से छोटे भी कार्यकर्ताओं को अपने साथ रखेंते है व पूर्ण रूप से विशेष ध्यान रखते है और प्रदेश के लोगों के दिमाग में भी यह बात लंबे समय से चल रही है सक्सेना ने अपने प्रयास से जनपद में हिंदू युवा वाहिनी को नई पहचान दिलाने में अपना काफी योगदान दिया सदर पीलीभीत में रहने वाले राजेश सक्सेना हमेशा से ही संगठन के कार्य को बहुत तेजी से करते हुए आये है,चाहे वह किसी प्रकार का कार्य हो चाहे गरीबों की मदद हो हिंदुओं का हो रहा है शोषण अत्याचार या गाय माता के मामले पर कोई मुद्दा हर समय राजेश सक्सेना अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते हुए हैं इसलिए चारों विधानसभाओं में सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि राजेश सक्सेना को युवा वाहिनी के जिले का नेतृत्व करने की क्षमता दी जाए,राजेश सक्सेना संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है नगर मंत्री,महामंत्री,संयोजक,प्रभारी,

वर्तमान में पीलीभीत सदर से नगर अध्यक्ष है।


राजेश सक्सेना जिला अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय