अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)तारुन थाने के सिपाही पर लगा गम्भीर आरोप
ब्रेकिंग
अयोध्या।
तारुन थाने की पुलिस चौकी गयासपुर के सिपाही कृष्ण कुमार पर सब्जी विक्रेता को पीटने का आरोप।सस्ती सब्जी ना देने पर पिटाई का आरोप।सब्जी विक्रेता धर्मेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत।सीओ बीकापुर से भी फोन पर हुई शिकायत।सीओ बीकापुर ने एसओ तारुन को किया निर्देशित। मामले को पता करके जवाब देने का दिया निर्देश।