अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-सांसद लल्लू सिंह ने की रेल मंत्री से मुलाकात
*सांसद लल्लू सिंह ने फैजाबाद जंक्शन का पुर्ननिमार्ण व सौंदर्यीकरण के विकास के मुद्दों को लेकर के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात*
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री को रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देकर उसके विकास तथा पूर्वोत्तर रेलवे से उत्तर रेलवे में शामिल किये जाने, फैजाबाद जंक्शन का पुर्ननिमार्ण व सौन्दर्यीकरण, फैजाबाद मालगोदाम का सलारपुर स्थानांतरण, फैजाबाद अयोध्या से नई ट्रेनों के संचालन, अयोध्या रेलवे स्टेशन के द्वितीय चरण के कार्य की स्वीकृति, फैजाबाद व अयोध्या रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पद सृजन, अयोध्या जनकपुर को रेल सेवा से जोड़ने के सन्दर्भ में पत्र सौंपा। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि ट्रेन के माध्यम से देश के विभिन्न भागों
के श्रद्धालुओं को अयोध्या आगमन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए नई ट्रेनों के संचालन की मांग की गयी है। जिसमें अयोध्या/फैजाबाद से
चित्रकूट इण्टरसिटी ट्रेन, अयोध्या/फैजाबाद से सीतामढ़ी, अयोध्या/फैजाबाद से जगन्नाथपुरी, अयोध्या/फैजाबाद से माता वैष्णों देवी, अयोध्या/फैजाबाद से द्वारिका गुजराज, अयोध्या/फैजाबाद से नई दिल्ली शामिल है। इसके साथ
में रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा प्राप्त हो जाने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को काफी आसानी होगी।