सुल्तानपुर(देवप्रभात समाचार)-चहेती फर्म को सेक्रेटरी ने किया लाखो का भुगतान

*चहेती फर्म को सेक्रेटरी ने किया लाखों का फर्जी भुगतान* 

 *धोखे से मांगा डोंगल ग्राम प्रधान को पता नहीं* 

सुल्तानपुर। सेक्रेटरी ने बिना प्रधान की जानकारी के ग्राम पंचायत से लाखों रुपए का फर्जी भुगतान कर लिया । मामले का खुलासा होने पर पीड़ित प्रधान ने डीपीआरओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करा कर सेक्रेटरी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
     मामला जयसिंहपुर विकास खंड के सेवतरी ग्राम पंचायत का है । ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नील कमल कनौजिया ने बहाने से  ग्राम प्रधान का डोंगल मांग कर  ग्राम पंचायत से एक बार ₹9750 तथा दूसरी बार ₹327000 के निकासी ग्राम पंचायत के खाते से कर दी। जिसके जानकारी ग्राम प्रधान को बिल्कुल नहीं है। धन निकासी का मैसेज जब ग्राम प्रधान के मोबाइल पर आया तो सेक्रेटरी के कारनामे का खुलासा  हुआ । ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्य के भुगतान सेक्रेटरी द्वारा बिना प्रधान की सहमति के अपने चहेते फर्म को कर दिया गया । ग्राम प्रधान द्वारा अपना डोंगल सेक्रेटरी से मांगा जा रहा है परंतु सेक्रेटरी द्वारा डोंगल वापस नहीं किया जा रहा है तंग आकर आज प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय