अमेठी(सचिन यादव)-साँप काटने से से बिबाहिता की मौत,मचा कुहराम
अमेठी न्यूज़
*साप काटने से नवविवाहिता की मौत*
*देव प्रभात समाचार / सचिन यादव की रिपोर्ट।*
उत्तर प्रदेश के अमेठी में दो माह पूर्व जिस नवविवाहिता की शादी हुई थी बीती रात सर्प दंश से उसकी मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वो कमरे में बैठकर टीजीटी के पेपर की तैयारी कर रही थी। आने वाले 7 अगस्त को उसकी परीक्षा होनी थी लेकिन उससे पहले वो काल के गाल में समा गई।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत पूरे कन्हई पाण्डेय मजरे सोनारीकनू गांव की है। संगीता पत्नी अनुज यादव अपने कमरे में बीती रात टीजीटी की परीक्षा तैयारी कर रही थी। उसके साथ उसकी नंद अनुपम यादव भी पढ़ रही थी। उसी समय कमरे में एक मेढक आया और उसके पीछे ही सांप पहुंच गया। संगीता ने देखा नही तभी सांप ने उसे डंस मार दिया जिस पर उसकी चीख निकल पड़ी।
आनन-फानन में परिवारीजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन आदि दिया। तबियत नही संभली तो आधे घंटे के अंदर ही डॉक्टरों ने उसे रायबरेली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। अभी परिवारीजन उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। लेकिन परिजनों को यक़ीन नही हुआ और वो संगीता को लेकर विशेषरगंज में वैदिकी दवा के लिए शिव कुमार नाम के वैद्य के पास लेकर गए। उसने दवा पिलाई लेकिन उसने आंखे नही खोली तो परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि 29 मई को ही मृतका की शादी हुई थी।