अयोध्या जनपद की खास खबरों के साथ ब्यूरो संदीप श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट--

अयोध्या जनपद की खास खबरों के साथ ब्यूरो संदीप श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट
1
*लखनऊ-एंबुलेंस चालकों की हड़ताल पर बड़ी खबर*

हड़ताल पर योगी सरकार का सख्त जवाब

कोई मरीज मरा तो एंबुलेंस चालक पर FIR

एंबुलेंस ना मिलने से मौत हुई तो FIR होगी,

आउटसोर्सिंग कंपनी पर भी केस दर्ज होगा,

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने चेतावनी दी,

एंबुलेंस चालकों,कर्मचारियों को चेतावनी दी,

ड्राइवर,कर्मचारियों को जेल भेजने की चेतावनी,
2

: त्योहारों व सावन मेले को देखते हुए 20 सितंबर तक जनपद में बढ़ाई गई धारा 144 - डीएम अनुज झा

अयोध्या।
20 सितंबर तक जनपद में बढ़ाई गई धारा 144. डीएम अनुज झा ने जारी किया निषेधाज्ञा। आने वाले त्योहारों व सावन मेले को लेकर बढ़ाई गई निषेधाज्ञा की अवधि। सावन मेले में सरयू नदी में नौका विहार पर प्रतिबंध। जनसभा, नुक्कड़ सभा, रैली, जुलूस सांस्कृतिक कार्यक्रम व पद यात्रा पर भी प्रतिबंध। धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई।
3
*तीसरी लहर से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त*

अयोध्या।
कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, मंडल के सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को जारी किया निर्देश।आपसी समन्वय बनाकर तीसरी लहर आने के पूर्व पूरी करें तैयारी। तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा करेगी प्रभावित।जीवन रक्षक दवाएं सहित बच्चों को दी जाने वाली मेडिसिन की पर्याप्त मात्रा में करें व्यवस्था। किसी स्तर पर ना रह पाए कोई कमी।मंडल के सभी जिलों में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट को 15 दिन के अंदर संचालित करने के निर्देश। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश। पालन ना करने वालों पर वैधानिम कार्रवाई के निर्देश। पूर्वोत्तर राज्यों सहित अन्य प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना के केस। स्थिति चिंताजनक।
4
*स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर अयोध्या कांग्रेसजनों ने किया नमन*

अयोध्या,देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद,युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं मिसाइल मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले “भारतरत्न” डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की 6वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। गोष्ठी में कांग्रेस वक्ताओं ने एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे डॉक्टर कलाम का 27 जुलाई 2015 को देहांत हो गया था। अब्दुल कलाम जी मदरसे में पढ़ने के बाद सुबह रामेश्वरम् के रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर जाकर समाचार पत्र एकत्र करते थे। अब्दुल कलाम अखबार लेने के बाद रामेश्वरम् शहर की सड़कों पर दौड़-दौड़कर सबसे पहले उसका वितरण करते थे। बचपन में ही आत्मनिर्भर बनने की तरफ उनका यह पहला कदम रहा।   
इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइलमैन' के रूप में जाना जाता है। उन्हें भारत रत्न,भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था आज स्वर्गीय कलाम साहब के सादगी पूर्ण जीवन एवं पूरे विश्व में भारत का सर ऊंचा करने वाले कार्यों से प्रेरणा लेकर उस पर चलने की आवश्यकता है श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,सेवादल यांग ब्रिगेड के बलबीर सिंह कोरी,जिला सचिव अमरजीत रावत मोहम्मद अहमद टीटू अनंतराम सिंह शुभम यादव,नंद कुमार सोनकर वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
5
*सीआरपीएफ का मनाया गया स्थापना दिवस*

अयोध्या।
 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुआ था। इसी के उपलक्ष में केंद्रीय रिजर्व  पुलिस बल बटालियन 63 नवीन मंडी स्थापना दिवस मना रहा है। कमांडेंट छोटेलाल,सेकंड  कमान अधिकारी राजारमन सरकार, उप कमांडेंट विनोद कुमार पाठक  उप कमांडेंट  अशोक सील और जवान स्थापना दिवस का उत्सव मना रहे हैं।जवानों के बच्चे  ड्राइंग का प्रोत्साहन दे रहे हैं  जिससे  एक अच्छे संस्कार की स्थापना की जा सके।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय