धनपतगंज(शिव प्रकाश तिवारी)-रतापुर में कोटेदार पर बना रहा ग्राम प्रधान दवाव, कोटेदार ने शिकायत उच्चाधिकारियों से कर लगाई जान माल की रक्षा की गुहार
धनपतगंज।प्रधान द्वारा कोटेदार पर नाजायज दवाब के चलते गरीवों को सरकारी राशन दिलाने का सरकारी दावा तार तार दिख रहा है।कोटेदार ने प्रधान द्वारा राशन बितरण में मनमानी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत सीओ बल्दीराय से की है।
मामला धनपतगंज बिकास खण्ड के रतापुर स्थित सरकारी गल्ले की दुकान का है।आरोप है कि नवनिर्वाचित प्रधान कार्ड धारकों के बजाय अपने चहेतों को हर माह राशन वितरण का दबाव बना रहे है।बिना अंगूठा राशन न बितरण करने पर बिगत 25 जुलाई को प्रधान अम्बुज तिवारी अपने भाई अंकुर तिवारी व संदीप सीटू समेत 2 दर्जन से अधिक लोगो के साथ कोटे पर पहुंचकर कोटेदार के साथ अभद्रता ही नही की बल्कि मारपीट पर उतारू होकर राशन वितरण में बाधा उत्पन्न की गयी।जिसकी शिकायत कोटेदार ने डायल 112 को की।डायल 112 के पहुंचने के बाद राशन का बितरण किसी तरह हो पाए।ग्राम प्रधान की उक्त कार्यशैली के चलते भयभीत कोटेदार ने शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।