अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-सम्बिदा कर्मी लाइन मैन की मौत से मचा हड़कंप

दुखद खबर।

*संविदाकर्मी की हृदयघात से हुयी मौत*

मवई/रुदौली
रायपुर फीडर पर तैनात रानीमऊ निवासी सुल्तान खान की हदयघात से आज मृत हो गयी।बुधवार शाम को अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजनों वाले उनको लखनऊ के निजी अस्पताल मे लेकर गये जहाँ आज सुबह इलाज के दौरान मृत हो गयी जिनका अंतिम संस्कार उनके निवास रानीमऊ मे आज शाम पाँच बजे होगा।सुल्तान की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र मे शोक व्याप्त है वह व्यहवार कुशल और विभाग के कार्य के अलावा व्यक्तिगत रूप से लोगो से जुडाव रखते थे।खबर सुनकर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, भाजपा नेता सर्वजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,पूर्व प्रमुख निशात अली खाँ,फरहान हुसेन खाँ,गौस खाँ,सुनील मिश्रा ,पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता,लाईनमैन गुफरान खाँ,निपेन्द्र वर्मा,पवन वर्मा आदि लोगो ने शोक व्यक्ति किया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय