अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-सी एम योगी का निर्णय सराहनीय-पुजारी राजू दास
*सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा स्थगित कर सराहनीय निर्णय लिया - पुजारी राजूदास*
अयोध्या।
योगी सरकार के कावड़ यात्रा रद्द करने पर बोले हनुमानगढ़ी पुजारी राजूदास।कोरोना अभी खत्म नही हुआ।सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना पर विजय पाए।सीएम योगी ने कोर्ट का पालन करते हुए कावड़ यात्रा रद्द की उनको कोटि कोटि आभार।अभी लोगो को कोरोना से बचने के सभी उपाय का पालन करना होगा।सभी लोगो को वैक्सीन लगवाना होगा।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा स्थगित कर सराहनीय निर्णय लिया।