सुल्तानपुर/जयसिंह पुर(आलोक दूबे)-सड़को की मरम्मत के लिये किसान यूनियन ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
*सड़को की मरम्मत के लिए किसान यूनियन ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन*
आलोक दूबे(ब्यूरो देवप्रभात)
जयसिंहपुर:-
सुलतानपुर की बदहाल सड़को के मरम्मत के लिए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष किसान यूनियन संदीप बाबा की अगुवाई में किसानों ने तहसील जयसिंहपुर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया,साथ ही साथ उपजिलाधिकार जयसिंहपुर को ज्ञापन देकर,निर्माण कराए जाने की मांग की।
किसान यूनियन के उपाध्यक्ष ने सरकार के गड्डा मुक्त दावे को हवाहवाई बताते हुए,सत्ता पक्ष पर शब्दबाण चलाये।संदीप बाबा ने मीडिया से बातचीत के दौरान शासन प्रशासन को बदहाल सड़को के लिए जिम्मेदार ठहराया,साथ ही साथ तत्काल निर्माण न कराने पर विशाल जनांदोलन के माध्यम से तहसील सहित जनप्रतिनिधियों का घेराव करने की बात कही।
इस दौरान सैकड़ो किसान तहसील मुख्याल में उपस्थित रहे।