अमेठी(सचिन यादव)-नवोदय विद्यालय गौरीगंज के चर्चित अभय हत्याकांड की सीबीआई करेगी जांच,तीन साल बाद परिजनों में बढ़ी न्याय की उम्मीद
ब्रेकिंग लखनऊ(उत्तरप्रदेश)
*अमेठी:अभय हत्याकांड की सीबीआई करेगी जांच,साढ़े 3 साल बाद परिजनों को न्याय की उम्मीद*
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र रहे अभय सिंह का विगत 14 जनवरी 2018 को गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल पटरी के पास शव मिला था।
14 जनवरी, 2018 को मृतक अभय सिंह के पिता अजय कुमार सिंह की शिकायत पर गौरीगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।लेकिन अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका था।
अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोग स्कूल अधिकारियों की मिलीभगत से उनके बेटे को स्कूल से ले गए थे और उसकी हत्या कर दी थी। अजय कुमार सिंह ने कहा था कि उन लोगों ने उसके शव को रेल पटरी के पास फेंक दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि अपने कृत्य को छुपाने के लिए कथित हत्यारों ने स्कूल के प्रवेश रजिस्टर से प्रविष्टि हटा दी।
उक्त घटना में सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 201 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी को विवेचना सौंपी है।