दो लाख नकदी के करीब नौ लाख के आभूषणों की चोरी
ब्रेकिंग अमेठी
दो लाख नकदी के करीब नौ लाख के आभूषणों की चोरी
*ताला, लोहरता गांव के पांच घरों में चोरी
*थाना कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर के रात्रि गस्त्र की हाल
*पहली चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं
थाना कोतवाली अमेठी के अन्तर्गत ताला और लोहरता में गुरुवार और शुक्रवार की रात चोरी की लगातार पांच रिहायशी मकानों में दस्तक दी। और चोरी की घटनाओं से पुलिस और चौकीदार खर्राटे की नींद मरते रहे। और रिहायशी बस्ती में चोरियाँ की घटना बिना खौफनाक नाक ढग से हुई। रात्रि को ग्राम ताला और लोहरता मे कुल 5 घरो मे खिडकी की ग्रिल काटकर चोरी का कुप्रयास किया गया जहाँ पहली चोरी की घटना घटित हुई उसमें चोरी के शिकार ताला निवासी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल,पूर्व प्राचार्य मुकुटनाथ इन्टर कालेज ताला के यहाँ चोरी हुई। और दूसरी
चोरी की घटना घटित शेषमणि तिवारी के यहा चोर घर के अंदर जाने मे सफल हुए और परिजनो के अनुसार भारी नुकसान की बात सामने आई है।वही
लोहरता मे चोरी की तीसरी घटना राजनाथमिश्र के यहा खिडकी की ग्रिल काटने के प्रयास हो रहा था तभी परिजनो की नीद खुल गई और चोर बाहर से ही भाग गए ।चोरी की चौथी घटना राकेश मिश्र के यहा भी चोर अपने मकसद मे कामयाब नही हो सके।किसी नुकसान की खबर नही है।पाचवी घटना रामशंकर मिश्र के यहा खिडकी मे लगी AC कोनिकालकर कमरे प्रवेश कर गए लेकिन वहा रखी आलमारी व ट्रंक
मे रखे सामान मे उनको कुछ ही मिला और चोरो को मायूसी ही लगी।कमरे मे बाहर लगी सिटकीनी के कारण चोर अन्य कमरो मे नही जा सके जिससे गृह मालिक भारी नुकसान से बच गया।
चोरियां एक ही रात मे दो गावो मे 5 घटनाओ के होने से ग्रामीणो भयभीत है।पुलिस की लापरवाही और संलिप्तता से घटित होने की पूरी आशंका पीड़ित परिवारों ने लगायी है।
पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने चोरी की घटनाओं के जांच की बात कही है। मामले की तहरीर मिली है। घटना की जांच और जिम्मेदार की जांच की जायेगी। नागरिकों की सुरक्षा बेहद जरूरी है।
गौरतलब है कि थाना कोतवाली अमेठी में जयरामपुर में राजकुमार पाण्डेय और लौकापुर में स्वामी प्रसाद पाठक, भरेथा में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ।
*अमेठी से देव प्रभात समाचार से सचिन यादव की खास रिपोर्ट।*