*अमेठी में बांस के पोल के सहारे की जा रही विद्दुत सप्लाई,जिम्मेदार कौन?*

 ब्रेकिंग अमेठी(उत्तरप्रदेश)


*अमेठी में बांस के पोल के सहारे की जा रही विद्दुत सप्लाई,जिम्मेदार कौन?*


एक तरफ यूपी सरकार प्रदेश में बिजली की समस्याओं से निपटने के लिए बड़े बड़े वायदे कर रही है वहीं पर 11000 वोल्टेज की विद्दुत लाइन को बांस के पोल पर खड़ा कर दिया है।


मामला अमेठी जनपद के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा बनबीरपुर का है जहाँ पर खेती किसानी करने वाले किसान अपनी जान को खतरे मे डालकर खेती कर रहे हैं।कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।


गांव के किसान शिवम यादव ने बताया कि ये करीब दो तीन साल से ऐसे ही है इस को विभाग के लोग अनदेखा कर रहे हैं जब कोई घटना घट जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?




*अमेठी से देव प्रभात समाचार से ब्यूरो सचिन यादव व राकेश पाण्डेय की खास रिपोर्ट।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय