*सपा के पूर्ब विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में बीकापुर में सांकेतिक धरना*
*देव प्रभात समाचार/ सन्दीप श्रीवास्तव*
अयोध्या।
जिले के बीकापुर तहसील में सुरक्षा की कड़े इंतजाम के बाद सैकड़ो सपाई तहसील में पुलिस घेरा के बीच सांकेतिक रुप से धरना देकर हाइवे पर पहुच कर 2 मिंट के लिए हाइवे पर सांकेतिक जाम किया गया।
पुलिस की भारी व्यवस्था होने से सपा के चंद गिने चुने नेता ही शामिल हुए। अभय सिंह ने एसडीएम केडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सीओ सत्येन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में एसएचओ श्याम सुंदर पांडेय, एसएचओ अश्वनी मिश्र, एसएसआई वीर सिंह, चौकी प्रभारी चौरे, चौकी प्रभारी मोतीगंज सहित पीएसी की एक कम्पनी तैनात रही। सपा नेताओं में पारसनाथ यादव, रोली यादव, ब्रजेश यादव, तारिक अहमद सहित अन्य लोग शामिल रहे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था खुद सीओ सत्येन्द्र त्रिपाठी अपने हाथों में लिए दिखे।