*कमजोर व्यक्ति को लाभ जरूर दिलाये- सांसद मेनका*

सुल्तानपुर। पूर्व मंत्री व सांसद सुल्तानपुर  संजय मेनका गांधी ने ग्राम नारायणपुर विकासखंड भदैया में प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह के आवास पर जनसभा की जिसमें नवनियुक्त प्रधान प्रमिला सिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता पांडे द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सांसद का नारायनपुर के प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया ।  सांसद श्रीमती गाँधी ने अंग वस्त्र प्रदान कर नवनियुक्त प्रधान  रामजीवन विश्वकर्मा, प्रधान मिश्रपुर राहुल गुप्ता, प्रधान बालमपुर ओमप्रकाश, प्रधान सकवा सियाराम, प्रधान जयप्रकाश, प्रधान जगदीशपुर नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रधान बर्वी जवारा सुरेश मौर्य, प्रधान गोपालपुर  विनोद कुमार सरोज, प्रधान कंधईपुर अनिल कुमार, प्रधान अशवा श्रीपुर, प्रधान त्रिलोक चंदपुर शिव लाल आदि प्रधानों के साथ साथ दर्जनों क्षेत्र पंचायत  सदस्यों को भी सांसद ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद द्वारा यह भी कहा गया कि आप ही लोग हमारे गरीब जनता के बीच के प्रतिनिधि है। इसलिए सबसे कमजोर व्यक्ति को जरूर से जरूर लाभ मिलना चाहिए।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय