कूरेभार(शिव प्रकाश तिवारी)-महज एक दुकान को उजाड़कर की गई अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति
*महज़ एक दुकान उजाड़ कर अतिक्रमण हटाने की हो गई खानापूर्ति*
*•पुलिस पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर की कार्यवाही*
कूरेभार२९जुलाई। कहते है रस्सी को सांप बनाना कोई खाकी से सीखे। चोरी,छिनैती जैसे मामलों को नजरंदाज करने वाली पुलिस इन दिनों अतिक्रमण कराने व हटाने के काम में दिलचस्पी दिखा रही है। इतना ही नही अतिक्रमण युक्त कूरेभार चौराहे पर पुलिस पिकेट बाकायदा अतिरिक्त आय भी अर्जित करने में मशगूल रहती है। हम बात कर रहे हैं अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बसे कूरेभार कस्बे की।जहाँ आजकल स्थानीय पुलिस कूरेभार कस्बे में स्थित चौराहे के पास अतिक्रमण को हटवाने में जुटी है । जो सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है।जबकि चौराहे आस पास अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देता है।गुरुवार को जहाँ एक गरीब की जलपान की दुकान को इसलिए उजाड़ दिया गया कि वह इन दिनों पुलिस को खुश नहीं कर पा रहा था। लिहाज़ा भारी लावलश्कर के साथ खाकी की सुनामी झेलनी पड़ी।हलाकि अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया पर सवाल यह कि और अतिक्रमण किये हुए दुकानों को अतिक्रमण से हटवाने में कूरेभार पुलिस नाकाम क्यो रही। असहाय व्यक्ति के साथ सौतेला व्यवहार आखिर क्यों?उल्लेखनीय है कि कूरेभार कस्बे में चौक पर स्थित एक जलपान की दुकान द्वारा पीडब्लूडी की जमीन पर हुए अतिक्रमण को भारी पुलिस बल के साथ हटवाया गया।मौके पर मौजूद सहायक अभियंता अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर उक्त प्रतिष्ठान द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही कस्बा कूरेभार में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।इस मौके पर 330 राष्ट्रीय राज मार्ग के जेई सुनील कुमार, अमीन संग्रह विजय कुमार पांडये,रणविजय सिंह,कूरेभार थाने से उपनिरीक्षक कमलेश दूबे,दिनेश राय सहित दर्जनभर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।