पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बारह साल के बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत,परिवारीजनों ने जताई हत्या की आसंका
*बारह वर्षिय बालक की तालाब में डूबने से मौत, सिर पर चोटों के निशान होने से हत्या की आशंका*
देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)
*गाँव बिहारीपुर हीरा में बारह वर्षिय बालक की तालाब में डुबने से मौत वही सर नाक व मुह पर चोट होने से हत्या की आशंका मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा*
पीलीभीत / दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारी पुर हीरा निवासी हर्ष मिश्रा उम्र बारह वर्ष की दिनांक 25-07-2021 को गायब होने की सूचना दियोरिया कला कोतवाली में दर्ज करवाई थी जिसका शव आज तालाब में तैरता हुआ कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को निकाल कर देखा तो वह शव हर्ष मिश्रा का था शव के ऊपर सर व नाक से खून वह रहा था वही मृतक बालक के मुहं के दांत भी टूटे हुए थे जिससे प्रतीत होता है कि हर्ष मिश्रा की हत्या की गई है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला ममुख्यालय भेज दिया है
इस मौके पर सी ओ प्रशांत सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह मौजूद रहे