अमेठी(सचिन यादव)-बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में अयोजित हुई बिचार गोष्ठी

ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी,


 *बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश मिश्रा का हुआ अमेठी में आगमन*

*देव प्रभात समाचार / सचिन यादव अमेठी*

अमेठी= यूपी की  राजनीति में अहम स्थान रखने वाली अमेठी में  बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश मिश्रा जी का कार्यक्रम 29/7/2021को अमेठी गौरीगंज में निश्चित हुआ है. पार्टी के वरिष्ठ नेता  अखिलेश शुक्ला जी से बात करके पता चला कि यह  प्रबुद्ध वर्ग खासकर ब्राह्मण समाज की समस्याओं के बारे में विचार गोष्ठी के माध्यम से उनका समाधान  करना तथा आगामी 2022 के चुनाव में सर्वजन के सहयोग से उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बनाए जाने का अभियान है.  अखिलेश शुक्ला जी ने बहुजन समाज पार्टी को  सर्वसमाज की पार्टी  बताया उन्होंने इस बात को स्पष्ट रूप से कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी जाति धर्म  और  वर्गों के  कल्याण का कार्य करने वाली पार्टी है  बहुजन समाज पार्टी ने  कभी भी जाति के आधार पर कोई राजनीति नहीं की है पार्टी का मुख्य उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का है 
 बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अखिलेश शुक्ला जी ने इसे  बहुजन समाज पार्टी का जन समस्याओं को करीब से जानने और जनता के बीच अपनी बात को रखने का एक माध्यम बताया उनका कहना है कि पार्टी को जातिवादी पार्टी बता कर के विपक्षी दल पार्टी की छवि  धूमिल करना चाहते हैं उन्होंने जनता पर अपना विश्वास जताते हुए यह भी कहा कि अमेठी की जनता समझदार है वह वर्तमान सरकार की कार्य नीति अच्छे से समझ रही है और वह इस बार किसी के बहकावे में नहीं आने वाली तथा 2022 के चुनाव में अमेठी  से भी बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी चुनाव जीतकर लखनऊ की पंचायत में बैठेगा ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय