अमेठी(सचिन यादव/राकेश पांडेय)-अमेठी में हुई दलित की हत्या से मचा कुहराम
अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या
देवप्रभात समाचार/सचिन यादव
अमेठी।रविवार की देर रात घर से निकले युवक का शव रविवार को अलसुबह खेत मे मिलने से सनसनी फैल गयी।पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार थाना संग्रामपुर अंतर्गत ननकू दास कुटी के पास की है।मृतक के ससुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि थाना छेत्र के आम पोखर मजरे गोरखापुर निवासी उनके दामाद धर्मेन्द्र कोरी(28)पुत्र तुलसीराम को गांव के ही जिया लाल वर्मा रविवार को रात धान की बेहन उखाड़ने के लिये ले गए।आरोपी है कि रात में इन्होंने ही मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी।सुबह जब युवक का शव ननकू दास की कुटी के पास मिला तो इलाके में हड़कम्प मच गया।मौके पर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी।इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।और ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।इस बाबत अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
इनसेट
कही पत्नी ने तो नही करवाई पति की हत्या
जून माह में भी हुआ था मृतक पर हमला
पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर की थी खानापूर्ति
अमेठी।युवक की हत्या मामले में पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा हुआ है।जून माह में भी युवक पर कातिलाना हमला हुआ था जिसमें युवक की जान बच गयी थी।यही नही गोली भी मृतक के बिस्तर पर मिली थी।परन्तु पुलिस ने खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।हमला व हत्या के समय मृतक की पत्नी की नामौजूदगी कही न कही पत्नी की भूमिका को भी सवालो के घेरे में खड़ा कर रही है।