*बिजली कटौती से हाहाकार,गर्मी में बिलबिलाए लोग*

*देव प्रभात समाचार/ सन्दीप श्रीवास्तव* 

*बीकापुर-अयोध्या*

 बेतहासा गर्मी में गांव में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है।

      शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने और हर 10 मिनट में की जा रही कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सर्वाधिक समस्या बुधवार को बीकापुर तहसील क्षेत्र के बीकापुर, तारुन, मंगारी, केरालाल खां के पावर हाउस से जुड़े फीडरों पर रही। जहां सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती का दौर चलता रहा, गर्मी में की गई कटौती से लोग बिलबिला उठे।

      बीकापुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल तय है, लेकिन 10 से 12 घंटे भी बिजली कई फीडरों से नहीं मिल पा रही है।  शेड्यूल तो 18 घंटे गांव में बिजली दिए जाने का तय किया गया है, लेकिन कटौती के चलते बमुश्किल उपभोक्ताओं को 11 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इधर गर्मी व तापमान बढ़ने से लोगों को बिजली की अधिक जरूरत है, लेकिन कटौती से बेहाल हो गए हैं। रात में भी कटौती की जा रही है। बिजली के कारण दिन का सुकून और रातों की नींद खराब हो जा रही है। 

     तहसील क्षेत्र के तारुन, मंगारी, बीकापुर, केरालाल खा से जुड़े फीडर  लाइन में सुबह 10 से छह बजे तक कटौती का सिलसिला जारी रहा।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय