*कोविड वैक्सीन सुरक्षित है, रा. स. से. (N.Y.K.)द्वारा ग्राम वासियों को किया गया जागरूक*
देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)
बरखेड़ा / युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय की ओर से नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक "सत्य पाल" ने "04 जुलाई से 15 जुलाई 2021 "तक "बरखेड़ा" ब्लाक के "मसीत,गजराहा,अमखेड़ा,नरायनपुर, ईटारोडा,डडिया भगत,मूसेपुरजयसिंह,मुसराहा, मुसराहा गौटिया,गंगापुरी,बर्रामऊ,रम्पुरा" आदि के ग्राम वासियों को कोविड 19 कोरोना वायरस के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) कराने के लिए जागरूक किया।कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। मास्क, सैनेटाईजर, 2 गज की दूरी बनायें ।
साथ ही "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" का प्रचार प्रसार किया गया।