कोविड वैक्सीन सुरक्षित है,रा.स.से. (N.Y.K.) द्वारा ग्राम वासियों को किया गया जागरूक
देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)
युवा कार्यक्रम एवंखेल मन्त्रालय की ओर से नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेविका नीलम ने बरखेडा ब्लाक के ग्राम पुरनापुर 07जुलाई और मुसराहा 14 जुलाई 2021 को ग्राम वासियों को कोविड 19 कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया और मास्क,सैनेटाईजर, 2 गज की दूरी बनाए रखे।
साथ ही प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार प्रसार किया।