सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)-आखिरकार 23 दिन बाद मिला बुजुर्ग बाप को न्याय, बेटे का हुआ दुबारा पोस्टमार्टम।कुड़वार घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
*_सुल्तानपुर_*
*_आखिरकार शिवांक पाठक के शव का हुआ दुबारा पोस्टमार्टम_*
*_स्थानीय मीडिया कर्मियों के लगातार के सहयोग एवं पारिवार की जिद के आगे झुका प्रशासन देर से ही पारिवार के न्याय मिलने की जगी आस_*
*_न्याय की आस में 23 दिनों से बेटे का शव डीप फ्रीजर में रख कर उम्मीद लगाए बैठा था परिवार
आखिरकार परिवार की जिद्द के आगे झुका प्रशासन लगातार मीडिया के द्वारा प्रकाशित खबरों का हुआ असर_*
~*_________________________*
*_रिपोर्ट शिव प्रकाश तिवारी देव प्रभात_*
~*_________________________*
_दरअसल पूरी खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद से है जहां सरैया मझौआ ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा सूबेदार पाठक का_ _पुरवा निवासी शिवांक पाठक की मृत्यु संदिग्ध अवस्था में 23 दिन पूर्व दिल्ली में हो गई थी परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए री पोस्टमार्टम वा f.i.r. लॉज होने की_ _मांग करते हुए 23 दिनों से बेटे का सव डीप फ्रीजर में रख कर न्याय की गुहार लगा रहे थे किंतु प्रशासन हीला हवाली करता हुआ नजर आ रहा था लेकिन इसी बीच स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा लगातार मामले की आवाज खबरों के माध्यम से उठाई जा रही थी अतः स्थानीय नेता भी दिलचस्पी दिखाते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए प्रयास_ _करने में जुट गए परिणाम त: सुल्तानपुर जिला अधिकारी रवीश गुप्ता के आदेशों पर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र की_ _सहमति से आज पोस्टमार्टम के लिए आदेशित किया गया था। बताते चलें कि सुल्तानपुर के चिकित्सकों के पैनल के द्वारा किया गया दुबारा पोस्टमार्टम जहां प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवार को न्याय की आस जगी है।पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवार ने युवक का कुड़वार गोमती नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया जहाँ बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद रहे।