अयोध्या(दिनेश चौहान)-31 अगस्त को रामलला का दर्शन कर प्रदेश दौरे की शुरुआत करेंगे राजा भय्या
*31 अगस्त को रामलला का दर्शन करके अपने प्रदेश दौरे की शुरुवात करेंगे राजा भैया*
```अयोध्या जनसत्ता दल लोकतांत्रित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अपने प्रदेश दौरे की शुरुवात अयोध्या से करेंगे। 31 अगस्त को राजा भैया अयोध्या आयेंगे।
यहां रामलला का दर्शन करने के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके चुनावी रणनीति पर विचार करेंगे। अयोध्या की सीमा में प्रवेश करने के उपरान्त उनका दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया जायेगा। निराला नगर स्थित ओ पी एस इंटर कॉलेज में उनके आगमन की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार करने हेतु अयोध्या जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश प्रधान महासचिव युवा प्रकोष्ठ राणा अजय सिंह एवं जिला अध्यक्ष जेडी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रदेश प्रधान महासचिव युवा प्रकोष्ठ राणा अजय सिंह ने बताया कि रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह अयोध्या सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष जेडी सिंह, महानगर अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, केके सिंह, जिला सचिव मोहम्मद नाहिद, उमंग श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, सुमित सिंह, विकास सिंह, अमन आलोक मौजूद रहे।```