धनपतगंज(शिवप्रकाश तिवारी)-धनपतगंज पुलिस की सक्रियता से सरकारी बितरण के 39 बोरे से 38 कुंटल से अधिक गेंहू हुआ बरामद,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की छानबीन

धनपतगंज पुलिस की सक्रियता से  सरकारी बितरण के 39 बोरी गेंहू में 38 कुंटल से अधिक गरीबो का खाद्यान्न हुआ बरामद

खाद्य अधिकारी की तहरीर पर पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

देवप्रभात समाचार/शिवप्रकाश तिवारी

धनपतगंज।गरीबो के वितरण के लिये आ रहे सरकारी गल्ले की हो रही बेख़ौफ़ कालाबाजारी का बड़ा खुलासा धनपतगंज पुलिस ने किया है।39 बोरी में लगभग 38 कुंटल गेंहू बरामदगी के बाद पूर्ति अधिकारी की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
          सालो से हो रही गरीबो के राशन की कालाबाजारी की सूचना पर सक्रिय धनपतगंज पुलिस ने जरिय मुखबिर पहुंच कर बड़ी मात्रा में खाद्यान्न बरामद किया।इसी दौरान किसी ने सूचना उपजिलाधिकारी बल्दीराय को दी उन्होंने मामले से पूर्ति निरीक्षक धनपतगंज को अवगत कराया जब पूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सीलबंद गेंहू की 50 किलो गेंहू की बोरियो से गेंहू निकालकर 60 किलो की बोरिया बनाई जा रही थी यह सब धनपतगंज स्थित महाबीरन मोड़ के एक बड़े मकान में हो रहा था।धनपतगंज पुलिस की मौजूदगी में पूर्ति अधिकारी ने तीन मजदूर जो गेंहू की बोरियो की सिलाई कर रहे थे का बयान लिया तो इस बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।मजदूरों के बयान के बाद पूर्ति महकमे के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराकर संस्तुति प्राप्त की।पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा  दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है ।दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय