अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर थाना कैंट से फर्जी कैप्टन हुआ गिरफ्तार
*मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर थाना क्षेत्र कैन्ट से एक नफर अभियुक्त (फर्जी कैप्टन) गिरफ्तार व नाजायज सेना की वर्दी व सामान बरामद।*
अयोध्या:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन व पर्यवेक्षण मे ASP/ क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के नेतृत्व मे थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक व जनपद के SOG कर्मचारी व थाना कैन्ट पुलिस द्वारा मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर आज दिनांक 02.08.2021 को थाना क्षेत्र कैन्ट जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहादतगंज बैरियार से अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ दीपू पुत्र राजबहादुर उर्फ जसराम सिंह निवासी भवनपुरा थाना फूप जिला भिण्ड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है ज़िसमे पुलिस बिभाग ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त के पास से नाजायज सेना की वर्दी शर्ट मय बेल्ट, स्टॉर, फ्लैप बैज, नेम प्लेट, रीबन पैराविंग , जम्प इंडीकेटर, कौम्बेड, फ्रीफालर वलिदान बैच स्पेशल फोर्स डोरी बिना सीटी की ब्लैक जूता , कैप मैरून कलर गोल, एक अदद पर्श काले रंग जिसमें आई कार्ड कैण्टीन स्मार्ट कार्ड इसी के पिछले भाग पर लिक्वर कार्ड व आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल सैमसंग मयसिम एक अदद व 1580 रूपया भी बारमद किया गया
उपरोक्त अभियुक्त सौरभ सिह द्वारा अपने आपको लेफ्टीनेन्ट बताकर अपना निजी शौक पूरा करता है तथा लोगो को अपने विश्वास मे लेकर धोखाधड़ी करके बेवकूफ बना कर धन उगाही करता था। इस प्रकार का आपराधिक कृत्य करता था।