अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने किया नगर मजिस्ट्रेट का सम्मान

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने किया निवर्तमान नगर मजिस्ट्रेट का सम्मान 
अयोध्या 8 अगस्त । केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत द्वारा आयोजित सादे परंतु भव्य समारोह में निवर्तमान नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को उनके कार्यकाल के दौरान उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। समारोह में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने उनके मेरठ में एडीएम प्रशासन के पद पर नियुक्त होने पर केंद्रीय समिति की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । रामलीला प्रभारी प्रेम नाथ राय ने 2019 के दुर्गा पूजा समारोह के अनेक भावुक क्षणों की चर्चा करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के सूझ बूझ की भूरि भूरि प्रशंसा किया । पुलिस प्रभारी जे एन चतुर्वेदी ने कहा कि माननीय नगर मजिस्ट्रेट का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा । प्रवक्ता डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अयोध्या के राजा महावीर बजरंगबली की कृपा एवं आशीर्वाद स्वरुप ही नगर मजिस्ट्रेट को द्वितीय पुत्र के रूप में प्राक्राम्य  मिले । समारोह में चौक रामलीला के कन्हैया अग्रवाल एवं घनश्याम अग्रवाल, साहबगंज के अशोक सिंह, केंद्रीय समिति के अखिलेश पाठक, रोहिताश्व चंद्र राजू, बजरंगी साहू,रंजीत शर्मा, अजय विश्वकर्मा एवं अवधेश अग्रहरी आदि थे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय