अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-ओलम्पिक स्वर्ण विजेता नीरज का है अयोध्या से गहरा सम्बन्ध

*ओलम्पिक स्वर्ण विजेता नीरज का है अयोध्या से गहरा सम्बंध*।

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे 32 वें ओलंपिक खेल में मिल्कीपुर क्षेत्र में स्थित रामनेवाज स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुमारगंज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र रहे नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पदक जीत कर कालेज सहित समूचे देश का नाम रोशन कर दिया है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध कुमारगंज के रामनेवाज सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष में बीते वर्ष 2015 में नीरज चोपड़ा ने दाखिला लिया था लेकिन उनके भाग्य ने उन्हें स्नातक की पढ़ाई करने से पहले देश की रक्षा के लिए सेना की सेवा में जाने का मौका दे दिया था। इस कारण उन्होंने स्नातक की परीक्षा नहीं दी थी। कालेज के प्रबंधक डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत निवासी नीरज चोपड़ा ने उनके महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के उपरांत परीक्षा नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि उनके महाविद्यालय में समूचे देश के हर प्रांत से छात्र नामांकन करा कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है, जिसमें जनपद से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाई जाती है। यही नहीं यदि स्पोर्ट्स अथवा खेल में रुचि रखने वाले किसी भी छात्र को खेल के उदेश्य से देश के किसी भी प्रांत के किसी भी क्रीड़ा आयोजन स्थल तक जाना होता है, तब उस खिलाड़ी छात्र का समस्त खर्च महाविद्यालय की ओर से वहन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इससे बड़ी गौरव की बात हमारे महाविद्यालय परिवार सहित समूचे क्षेत्र, प्रदेश तथा देश के लिए भी नहीं हो सकती। उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले होनहार खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना देते हुए कहा कि खेल में रुचि रखने वाले हर छात्र के प्रोत्साहन में महाविद्यालय परिवार हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय