अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-फरार पोंजी कम्पनी अनीबुलियन /आई विजन से सम्बंधित दो आरोपी हुए गिरफ्तार
फरार पोंजी कम्पनी अनीबुलियम/आईविजन से संबंधित दोअभियुक्त को कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज कस्बा सहित अन्य कस्बों में
फ्राड पोंजी अनीबुलियम/आईविजन फ्राड कम्पनी बनाकर लोगों का करोडों रूपया जमा कर धन दोगुना करने का लालच देकर रुपया हड़प लेने वाले दो वांछित अभियुक्त मनीष पाल पुत्र श्री अमरजीत पाल निवासी ग्राम चौधरीपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या वह दूसरे अभियुक्त जय प्रकाश उपाध्याय पुत्र विद्याधर उपाध्याय निवासी कस्बा कुमारगंजको कुमारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से वह दूसरे अभियुक्त मनीष पाल पुत्र अमरजीत पाल को उसकी दुकान सूरज पैथोलॉजी अमर गंज थाना खंडासा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त की काफी दिनों से तलाश चल रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार यादव ,उप निरीक्षक उमेश कुमार बर्मा, कांस्टेबल मनदीप चौधरी, कांस्टेबल सावधान सिंह थाना कुमारगंज शामिल रहे।