अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-गोसाईगंज बिधान सभा मे अपना दल के संभावित प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने शुरू की दौरा
*गोसाईगंज: अपना दल पार्टी के संभावित विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने शुरू किया सघन जनसंपर्क*
▪️पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद युवा नेता ने तेज कर दी चुनावी तैयारी
अयोध्या
उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर अन्य अन्य पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की ओर से प्रत्याशी नहीं घोषित नहीं किया गया है वही दूसरी तरफ अपना दल पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की सुबगुबाहट के बीच के प्रमोद सिंह ने क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि अपना दल नेता प्रमोद सिंह के जन्मदिन पर गोसाईगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों ब ब्लॉक पर 11 हजार पौधे रोपित किए थे। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पुआरी, वाणी पुर, दिलासी गंज, साईं मैरिज हॉल व महादेवा गार्ड गोसाईगंज नगर, नेव कबीरपुर, तारापुर, जाना बाजार, रामनगर चौराहा, तारून, चौरेबाजार, बीकापुर, मोतीगंज बाजार, कोछा बाजार, गौराघाट सहित क्षेत्र की प्रमुख बाजारों एवं गांव में जनता से सघन जनसंपर्क किया।
अपना दल एस के युवा मंच के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि जनता का हित एवं विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही सर्वोपरि होगा। इसी भावना को आधार बनाकर युवा नेता ने विधानसभा चुनाव की तैयारी जी जान से शुरू कर दी है। समूचे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों साथी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय मतदाताओं एवं ग्रामीणों से संपर्क करके उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी युवा नेता की ओर से दिलाया जा रहा है। जबकि अन्य पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी तक अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं की जा सकी है।
युवा नेता द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की जबरदस्त तैयारी शुरू किए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। क्षेत्रवासी सम्मानित मतदाताओं का मानना है कि युवा नेता प्रमोद सिंह की मेहनत जरूर रंग लाएगी और एक दिन उनके सर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त करने का सेहरा भी उनके सिर जरूर बंधेगा।