अमेठी(सचिन यादव/राकेश पांडेय)-ग्रामीण इलाके में नही है प्रतिभावों की कमी-जय सिंह प्रताप यादव
*ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही- *जयसिंह प्रताप यादव*
*देव प्रभात समाचार
रिपोर्ट-सचिन यादव व राकेश पाण्डेय की
अमेठी ।कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भादर ब्लाक भेवई में बड़े बीर बाबा खेल मैदान पर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के द्वारा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !
दौड़ प्रतियोगिता मंडल भर के प्रत्येक जनपदों से बडी संख्या में दौड़ प्रेमी प्रतिभाग किये व दर्शकों का मजमा लगा रहा !
दौड़ प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के निवासी शहरूख खान ने 4 मिनट 30 सेकेंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर मुशीगंज के ललित पाल ने 4मिनट 31 सेकेंड, फैजाबाद के बृजेश कुमार ने 4 मिनट 33 में तीसरा स्थान प्राप्त किया !
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को साईकिल,द्वितीय को पंखा व तृतीय को प्रेस देकर पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी !
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि हम लोग इससे बड़े आयोजन आगे भी करते रहेगे सपा सरकार रहते तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खिलाड़ियों के लिये खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने का काम किया !
3 नम्बर से 10 नम्बर तक स्थान प्राप्त किये खिलाड़ियों को संत्वाना पुरस्कार दिया गया !
कार्यक्रम में कोच की भूमिक कमलेश पाल उर्फ गांधी व दयाराम यादव ने निभाई !
इस मौके पर अरविंद पांडेय,बलराम यादव,दयाराम पाल,बृजेश यादव,राकेश,रामजतन यादव,श्रवन यादव, आशीष विश्वकर्मा,हरिकेश यादव, देवेंद्र पाल सहित हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे ।