पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बरखेड़ा में नमक के साथ भी हो रही गद्दारी की कहावत सही

*बरखेड़ा में कुछ नामचीन किराना विक्रेता कर रहे नमक के साथ भी गद्दारी*

देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)

पीलीभीत / बरखेड़ा बाजार में बिक रहे नकली टाटा नमक के विक्रेताओं पर टाटा साल्ट कंपनी तथा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी की कार्यवाही में पुलिस ने 5 बोरी नकली टाटा नमक बरामद किया है बरखेड़ा कस्बा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी नकली नमक के कारोबारियों का धंधा मकड़जाल की तरह फैला हुआ है यह लोग टाटा नमक की थैली जैसी हूबहू थैली में बगैर बैच नंबर का नमक भरकर आयोडीन वाले नमक के नाम से लोगों को खिला रहे हैं जब इस मामले की जानकारी टाटा नमक कंपनी के अधिकारियों को हुई तो उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को मामले से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बरखेड़ा पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया जिस पर टाटा नमक कंपनी के लोगों द्वारा पुलिस के साथ बरखेड़ा बाजार में छापेमारी की गई इस छापेमारी कार्रवाई में बरखेड़ा दौलतपुर रोड पर स्थित भजनलाल किराना स्टोर विशाल किराना स्टोर फहीम किराना स्टोर आदि दुकानों पर 5 बोरी नकली टाटा नमक बरामद हुआ बरखेड़ा पुलिस द्वारा उक्त सभी लोगों पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जानकारी लेने पर टाटा नमक कंपनी के अधिकारी रवि सिंह द्वारा बताया गया कि जो नमक छापेमारी के दौरान बरामद किया गया है वह पूर्णता नकली है टाटा नमक के नाम की थैली में भरकर उसे आयोडीन नमक के नाम से बेचा जा रहा है जबकि उस पर बैच नंबर आदि सब फर्जी पड़ा हुआ है छापेमारी में बरामद इस घटे स्तर के नमक का प्रयोग या तो खेतों के कार्य में किया जाता है या फिर इस नमक का प्रयोग मछली पालन वाले लोग मछली को बढ़ाने के रूप में किया करते हैं अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह नमक आया कहां से किस ने इस नमक को बरखेड़ा के बाजार में पहुंचाया है कहीं ऐसा तो नहीं आसपास के कस्बों तथा गांव में भी इस नकली टाटा नमक का मकड़जाल फैला हुआ हो

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय