सुल्तानपुर(आलोक दूबे)-मोरंग माफियाओं के चलते जानलेवा बनी सड़के
*विरमलपुर-भीटी मार्ग पर फसी ओवरलोड ट्रक,आवागमन बाधित*
सेमरी बाजार:- सेमरी बाजार से विरमलपुर भीटी संपर्क मार्ग पर माधवपुर के पास ओवरलोड ट्रक फस गयी।जिससे आवागमन बाधित हो गया है।बताते चले कि पीडब्ल्यूडी के इस संपर्क पर ट्रकों के फसने की कहानी कोई नई नही है,बल्कि आये दिन यहां इसी प्रकार ओवरलोड ट्रकों का आना जाना रहता है,जिससे जगह जगह पर मार्ग में बड़े गड्ढे हो गए,और मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।
*मोरंग माफियाओं की मनमानी से टूट रही सड़के*
यह मार्ग दो जिलों को जोड़ता है। विरमलपुर में स्थित शिव बिल्डिंग मैटेरियल की ओवरलोड ट्रक से गिट्टी या मोरंग का आना जाना रहता है।जिससे आये दिन ओवरलोड ट्रक सड़क के बीचों बीच फस जाती है,जिससे यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है।मार्ग के टूट जाने व ट्रकों के बीच रास्ते मे फंसे रहने से हजारो की आबादी को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।