अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-मन्दिर निर्माण का कार्य बृहद स्तर पर आगे बढ़ रहा है-योगी
*मंदिर निर्माण का कार्य वृहद स्तर पर आगे बढ़ रहा है : योगी*
अयोध्या।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वासुदेव घाट पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' देश व दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। इस योजना के तहत अकेले उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। खाद्यान्न के साथ-साथ वॉटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है। 05 सदी के लंबे इंतजार के बाद एक वर्ष पूर्व अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ था। आज मंदिर निर्माण का कार्य वृहद स्तर पर आगे बढ़ रहा है।
पीएम का संवाद
आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है : मोदी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है। आज ही, ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।