सुल्तानपुर(आलोक दूबे)-तालिवानी सजा पर कप्तान हुए सख्त दिया जांच का निर्देश

*एसपी ने लिया संज्ञान सीओ सिटी को जांच के आदेश* 

सुलतानपुर : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने के पास ब्रह्म जीतपुर में पेड़ से उल्टा लटकाने के मामले को पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान। क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी पूरे मामले की जांच। बकरी चोरी के अंदेशे पर ग्रामीणों ने अपनाया तालिबानी फंडा। हाथ पैर बांध उल्टा लटकाने का वीडियो फोटो वायरल होने का मामला। एसपी डॉ विपिन मिश्र बोले सत्यता के आधार पर होगी सख्त विधिक कार्रवाई। कानून हाथ में लेने वालों को मिलेगा दंड।
इनसेट
अहिमाने गावँ में दी गयी "तालिबानी सजा"*

*●पेड़ से उल्टा लटकाया गया युवक*
सुल्तानपुर ।कोतवाली देहात के अहिमाने स्थित ब्रह्मजीतपुर में एक युवक को दी गयी तालिबानी सजा।करीब 24 घण्टे पूर्व बकरी चोरी के शक में समाज के क्रूर लोगों ने रामकुमार विश्वकर्मा (28वर्ष) नामक युवक को मारपीट कर नीम के पेड़ से बांध दिया।जब मन नही भरा तो उल्टा टांग दिया।सजा के दौरान युवक मिन्नतें करता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी गई।पुलिस पहुँची थी लेकिन सबूत नही मिलने के कारण पीड़ित की एक नही सुनी गई।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय