सुल्तानपुर(देवप्रभात समाचारपत्र)-जनपद में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत राशन पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे
[: *जनपद के कई ब्लाकों में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ राशन की सरकारी दुकानों पर पहुँचकर किया गया*
सुलतानपुर-कुड़वार ब्लॉक के ग्राम पंचायत इसरौली व बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हेमनापुर के दौलतपुर गांव में कृष्णा स्वंय सहायता समूह द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ *जिला पंचायत अध्यक्ष मा. ऊषा सिंह* व धनपतगंज पीपर गांव भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय"दादा" की मौजूदगी में सरकारी थैले में गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवारों को सरकार द्वारा बांटे जा रहे अनाज का वितरण किया गया। सस्ते गल्ले की दुकानों पर बुलाए गए अंत्योदय, पात्र गृहस्थी योजना के लगभग150 पात्र को राशन कार्ड पर अनाज दिया गया।
सुल्तानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह बोली कि,कोटेदार सजगता और जिम्मेदारी तरीके से करें राशन वितरण।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,इसरौली ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य, आशीष अग्रहरि, श्यामप्रीत, संजय यादव, पूर्व बी.डी.सी.जमुना यादव, सफाई कर्मी बसंतराम, रामलाल वर्मा, मुंशी यादव, बाबा जगदेवा नंद गिरी, गिरधारी तिवारी, लल्लन चौधरी, राम अवध यादव, मो. शकील, अनिल सिंह, जियालाल, रामफेर सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सैकड़ो पात्र गृहस्थी कार्ड धारक लोग मौजूद रहे।दूसरी ओर
विकासखण्ड धनपतगंज के पीरोसरैया में पूर्वप्रधान प्रदीप सिंह तो कनेहटी ग्राम सभा में जिलापंचायत सदस्य नंद किशोर कनौजिया उद्घाटन करते हुए , सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया । नोडल अधिकारी राम करन यादव की उपस्थिति में कोटेदार अजय सिंह व कनेहटी कोटेदार पुष्पलता ने गरीबों को बैग में राशन वितरण करना शुरू किया तो पात्रलाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे । प्रदीप सिंह ने कहा कि मोदी व योगी सरकार ने गरीबों के हित में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को दिया है जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ,कोरोनाकाल में गरीबों के लिए " संजीवनी" साबित हो रही है ।जिला यापंचायत नंद किशोर कनौजिया ने कहा कि शासन की निगरानी में बंट रहे राशन से आमजनमानस खुश है । हरौरा बाजार ,देहली बाजार ,,रामनगर ,आदि ग्राम सभाओं में मुफ्त राशन बाँटा जा रहा है ।