अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-जमीनी बिबाद में दबंगो ने एक परिवार पर जमकर बरपाया कहर

*जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर जमकर बरपाया कहर।*
*अयोध्या।*
मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की नीयति घर में घुसे लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. दबंगों पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का लगा आरोप। मामले में पीड़ित दंपति ने चार लोगों के विरुद्ध मामला कराया दर्ज।पीड़ित परिवार का आरोप।बाद में पुलिस ने आरोपियों की ओर से तहरीर प्राप्त कर उल्टे फिर पक्ष पर भी की कारवाई। दंपति के 8 वर्ष की बेटे को भी अभियुक्त बना दिया गया.मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई गुहार। श्रवण कुमार अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. दंपति ने मामले से एसएसपी को कराया अवगत।वीडियो से बातचीत की दौरान फिर पीड़ित श्रवण कुमार ने कहा।एसएसपी ने उनकी पीड़ा सुनी और उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित जनौरा का।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय