सुल्तानपुर(देवप्रभात समाचारपत्र)-गोमती मित्रों का प्रयास बनाएगा एक दिन इतिहास-अमित पंडा

*गोमती मित्रों का प्रयास बनाएगा एक दिन इतिहास--अमित पांडा* 

गोमती मित्र मंडल के प्रयासों का आने वाले भविष्य में क्या नतीजा निकलेगा इसका अब नगर की जनता को एहसास होने लगा है और अब उन्होंने भी मान लिया है की गोमती मित्र हटी हैं और जो ठान लिया है वह करके दिखाएंगे,, धाम तो साफ होगा ही एक दिन मां गोमती की धारा भी निर्मल और स्वच्छ होगी,,गोमती मित्र अमित पांडा कहते हैं की जनता का यह विश्वास हमारे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है,,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी अमित की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि सीता कुंड धाम आने वाला हर श्रद्धालु अब गोमती मित्रों के प्रयास की सराहना करता है और अपना सहयोग भी देता है,रविवार ८ अगस्त का श्रमदान प्रातः ०६:०० बजे से शुरू होकर ०९:०० बजे तक पूरे धाम को साफ-सुथरा करके समाप्त हुआ संरक्षक रतन कसौधन के नेतृत्व में सोनू सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,जय नाथ,सरदार हरजीत सिंह,राम क्विंचल मौर्या,अर्जुन,बासु,संतोष अग्रहरि,दिव्यांश आदि ने पूरी मेहनत की।।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय