सुल्तानपुर(शिवप्रकाश तिवारी)-छ माह से बंद है हलियापुर व बल्दीराय में रोडवेज बसों का संचालन

छः माह से हलियापुर व बल्दीराय के लिए चल रही रोडवेज बसों का संचालन है बन्द

सांसद मेनका गांधी के प्रयास के बाद चलाई गई थी दोनों रूटों पर बसें

बसों का संचालन बन्द होने से नही मिल पा रहा छेत्रिय लोगो को इसका लाभ

सुल्तानपुर।छेत्रिय लोगो की सहूलियत को देखते हुए सांसद मेनका गांधी ने हलियापुर व बल्दीराय के लिए रोडवेज बस का संचालन करवया था।लेकिन बिभागीय लोगो की उदासीनता के चलते करीब 6 माह से दोनों रूटों की बसों का संचालन बन्द है। छेत्रिय लोगो की मांग के बाद सांसद मेनका गांधी के प्रयास से सुल्तानपुर से हलियापुर के लिए बस संख्या up 42 BT 6454 व सुल्तानपुर बल्दीराय के बस संख्या UP 42 BT 64 56 को छः राउंड चलाया जा रहा था।लेकिन बिभागीय लोगो की लापरवाही की वजह से करीब छः माह से दोनों बसों का संचालन बन्द है।जिससे इस समय लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है।इस सम्बंध रोडवेज एआरएम राम लवट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज ही उन्होंने सुल्तानपुर का चार्ज सही से लिया है।इसके पहले वह जॉइन करके अवकाश पर चले गए थे इस लिए उन्हें इसके बारे में जानकारी नही है।उन्होंने कहा कि कल वो इस संबंध में जानकारी करेंगे कि क्यों नही चल रही है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय