पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में हुआ सायकिल बितरण कार्यक्रम

*श्रम एवं सवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में साइकिल वितरण कार्यक्रम किया गया*


पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा ब्लाक के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भवन एवं  सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 9 से कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र  छात्राओं के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश स्वामी प्रसाद मौर्य ने कक्षा 9 से कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए हरी झंडी दिखाकर सभी छात्र छात्राओं को रवाना किया साइकिल वितरण समारोह में 40 साइकिल वितरित की गई जिसमें 18 छात्राएं 22 छात्रों को साइकिल वितरण की गई  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक बिना किसी से वसूली किये लाभ दिया जाए और अगर किसी की भी शिकायत मिली तो उसकी जांच कराकर उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है उसके बच्चे भी परेशान होंगे इसलिए सुधर जाए क्योंकि मुझे पीलीभीत के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत सुनने को मिली हैं
  इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी पीलीभीत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीलीभीत, उप श्रमायुक्त बरेली क्षेत्र, बरेली व मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत, एसडीएम बीसलपुर मौके पर मौजूद रहे


पीलीभीत से देव प्रभात समाचार के लिए ब्यूरो ऋषिपाल मौर्य की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय