पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-दबंगो ने मां बेटे को घेर कर पीटा, इलाकाई पुलिस मौन
*दबंगों ने घर जा रहे मां बेटे को घेर कर की मारपीट, कई घायल*
*बरखेड़ा पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर झाड़ा पल्ला, कार्रवाई ना होने से परेशान युवती ने एसपी पीलीभीत को दिया शिकायती पत्र*
पीलीभीत जनपद के कस्बा बरखेड़ा में एक घर से अपने दूसरे घर जा रहे मां बेटे को घेर कर दबंगों ने की मारपीट बचाने आए परिवार वालों को भी मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी तरफ के लोग घायल हुए हैं और बरखेड़ा पुलिस ने घायलों की ओर से एनसीआर दर्ज करके पल्ला झाड़ लिया है जांच करा कर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित महिला ने एसपी पीलीभीत को लिखित शिकायती पत्र दिया है
बरखेड़ा कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी माखनलाल की पत्नी मिथलेश कुमारी ने एसपी पीलीभीत को लिखे पत्र मैं बताया है कि 21 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह उनका बेटा हर्षित अपने दूसरे घर पर जा रहे थे तभी पास के ही राजेंद्र पुत्र सीताराम, विजय पुत्र राजेंद्र, राज शर्मा उर्फ रामू पुत्र छत्रपाल, गोविंद पुत्र राजेंद्र, टिंकू पुत्र छत्रपाल, दीपक पुत्र हरिपाल, अजय पुत्र हरिपाल, विनोद पुत्र रामपाल और 15 अज्ञात लोगों ने उससे और उसके बेटे हर्षित को जान से मारने की नियत से रास्ते में घेर लिया और दोनों को मारने पीटने लगे घायल होने पर हर्षित के चाचा सचिन कुमार बचाने आए तो उन लोगों ने परिवार वालों का तलवार बंका व लोहे के धारदार हथियारों से प्रहार कर दिया जिससे हर्षित संजय और सचिन का सिर फट गया और गंभीर चोटें आई तथा बाकी लोगों को अंदरूनी चोटें आई हैं परिवार के सभी लोग बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े आरोपी उन्हें गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए पीड़ित महिला ने बताया कि वह और उसका देवर मुकेश रात 10:30 बजे बरखेड़ा थाना रिपोर्ट दिखाने गए तो बरखेड़ा पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया और थाने से भगा दिया तथा महिला ने यह भी बताया कि दूसरे दिन 22 अगस्त को राजेश शर्मा, विजय कुमार, अजय और राजेंद्र ने मिथिलेश कुमारी और उनके पुत्र हर्षित को दूसरे वाले घर में अकेला देखकर सुबह 7:00 बजे घर में घुस आए और का अगर थाने गई तो हर्षित को जान से मार देंगे महिला ने एसपी से जांच करा कर कानूनी कार्रवाई कराने की गुहार लगाई