अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अयोध्या से गिरफ्तार

*मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अयोध्या से गिरफ्तार*

अयोध्या ।। प्रदेश की एसटीएफ टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर व 50 हजार रुपए के ईनामी शातिर अपराधी अमित राय को गिरफ्तार कर लिया है।एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार किया गया अपराधी गाजीपुर का रहने वाला है इस पर गुंडा एक्ट, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम आदि के 26 मुकदमें गाजीपुर जिले के कई थानों में दर्ज हैंl

इसे मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है एसटीएफ की माने तो उसे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संगठितआपराधिक गैंग सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी एसटीएफ की कई टीमों को इसके लिए टास्क दिया गया था एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के निर्देशन में एक टीम को माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अमित राय के थाना करीमुद्दीन में दर्ज मुकदमे में वांछित 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी के अयोध्या में रहने की सूचना मिल थी इस सूचना पर उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद अयोध्या रवाना हो गई टीम को अयोध्या में पता चला कि शार्प शूटर अमित राय अयोध्या से कहीं और भागने की फिराक में है टीम ने रौनाही टोल के पास से अमित राय को बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया बताया गया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अपने गांव व कुछ अन्य बाहरी युवाओं के साथ मिलकर अपराध करता है उसने वर्ष 2011 में अपने गांव के ही बचपन के साथी अनूप राय के साथ मिलकर संतोष राम पुत्र दीपन राम निवासी अताउल्लाह पुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर का अपहरण किया था इस मामले में थाना नोनहरा में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था इस मामले में अमित गिरफ्तार होकर जेल चला गया लेकिन जमानत पर छूटकर आने के बाद भी अपराध करता रहा इसके गांव के ही रहने वाले रविंद्र नाथ राय से इन गुट की राजनीतिक दुश्मनी चली आ रही थी इसके कारण रविंद्रनाथ राय व उनके घर वालों को जान से मारने की योजना इसने अपने गांव के ही मित्र अनूप राय के साथ मिलकर बनाई और इन लोगों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत इसी वर्ष 16 मई की रात रविंद्र नाथ राय व उनके परिजनों पर पड़ोस में तेरहवीं में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग की परंतु रविंद्र नाथ राय व परिजनों ने घर में घुसकर अपनी जान बचा ली थी इस घटना में रविंद्र नाथ राय के घर के कई लोग घायल हुए थे घटना में तीन लोगों के खिलाफ थाना करीमुद्दीन में अभियोग पंजीकृत हुआ था इसके बाद से यह फरार चल रहा था और इस कारण से इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था बताया गया कि इस गिरफ्तारी का मुकदमा जनपद अयोध्या के रौनाही थाने में दर्ज कराया गया है जिसकी कानूनी कार्रवाई थाना स्थानीय पुलिस कर रही है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय