अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-आईजीआर एस पोर्टल पर शिकायतों का समय बद्ध निस्तारण न करने पर जिलाधिकारी ने लिया कड़ा फैसला
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का समयबद्व निस्तारण न किये जाने के चलते डीएम ने जिले के 14 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक
अयोध्या
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का समयबद्व निस्तारण न किये जाने के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के 14 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, खान निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी मवई, प्राचार्य मेडिकल कालेज बृज किशोर होम्योपैथिक, परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, खण्ड विकास अधिकारी तारून, अधीक्षक, सीएचसी/पीएचसी पूराबाजार, अधीक्षक सीएचसी/पीएचसी अमानीगंज, उप निदेशक मण्डल परिषद निर्माण व औषधि निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष कुमार सिंह जो आई0जी0आर0एस के प्रभारी अधिकारी भी है, ने प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी को कलेक्टेट में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर संदर्भ के प्रकरण निस्तारण हेतु प्राप्त कराया गया, किन्तु उनके द्वारा न तो निस्तारित किया गया और न ही अन्य कोई सूचना दी गयी। देररात्रि 10 बजे तक बार-बार फोन करने पर फोन रिसीब नही किया गया यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। खाद्य निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी को बुलाकर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु बताया गया किन्तु खाद्य निरीक्षक द्वारा भी निस्तारण नही कराया गया। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार द्वारा विगत माह में भी संदर्भो का निस्तारण न कराने के कारण उनका वेतन अवरूद्व किया गया था, किन्तु उनके द्वारा इस माह भी संदर्भ के निस्तारण में कोई रूचि नही ली गयी। अतः उनके भी वेतन आहरण पर भी रोक लगायी गयी है।