सुल्तानपुर(आलोक दूबे)-राज मांटेसरी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में कायम किया दबदबा
*जिले में राजमान्टेसरी इंटर कालेज का दबदबा कायम,यूपी बोर्ड परीक्षा में रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।*
यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही सेमरी क्षेत्र में स्थित राज मान्टेसरी इंटर कालेज ने विगत वर्षों की पुनरावृत्ति करते हुए एक फिर जिले में अपना परचम लहराया।
पिछले डेढ़ वर्षो से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,ऐसे में एक तरफ जहां विद्यालयो व छात्रों की पढ़ाई को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वही अभिभावकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा है।इस दौरान जिले के सेमरी बाजार में स्थित राज मान्टेसरी इंटर कालेज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए,अधिकतम अंको के साथ विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया।विगत वर्षों की तरह इस एक बार फिर राज मान्टेसरी इंटर कालेज के शत-प्रतिशत परिणाम रहा।
विद्यालय के हाईस्कूल के विद्यार्थियों में यशस्वी यदुवंशी ने 91%, कृष्णा शंकर यादव ने 89.67%,सेजल जायसवाल ने 88.18%,शिखा सिंह ने 87.33%,यश प्रताप सिंह ने 86%,आशुतोष दूबे ने 85.87%,हर्षित सिंह ने 84.67%,कामिनी मिश्रा ने 84.67%महिमा वर्मा ने 83.17,अंशुमान ने 83 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया।वही इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों में ऐश्वर्या शुक्ला ने 85.06%, तेजस श्रीवास्तव ने 83.06%,खुशी पांडेय ने 83.06% साक्षी पांडेय में 81 प्रतिशत अंको को पाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक कमलाकांत सिंह अध्यापक जितेंद्र सिंह,अनिल सिंह,संजय दूबे सहित सभी ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पिछले कई वर्षों से विद्यालय ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ जिले में अपना परचम लहराया है।वही राज मान्टेसरी इंटर कालेज के छात्रों ने मेडिकल कालेजों,इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।