सुल्तानपुर(शिवप्रकाश तिवारी)-अब पंचायत सचिवालय पर बैंक से पैसा निकाल सकेंगे ग्रामीण

अब पँचायत सचिवालय पर बैक से पैसा निकाल सकेंगे ग्रामीण
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बीसी सखी को दी गई जिम्मेदारी
मुख्य विकास अधिकारी ने बीसी सखियों  को बितरण किया पैसा निकालने का उपकरण
सुल्तानपुर। जिले में  गांव के सचिवालय पर ग्रामीण अपने बैक खाते से पैसा निकाल सकेंगे। एनआरएलएम के तहत चयनित बीसी सखी को इस कार्य की जिम्मेदारी सौपी गई है। जिसके लिये उन्हें पैसा की निकासी के लिये उपकरण मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बितरण किया।
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 960 बीसी सखी का चयन किया गया है। 328 को ट्रेनिग दी जा चुकी है। बीसी सखी हर गांव के सचिवालय पर बैठ कर बैक का ब्यवसाय गांव तक पहुचाने के लिये बिजनेस करेस्पांडेंट के रूप में काम करेगी। जिन्हें  टैब डिवाइस व पिन पैक्स डिवाइस मुहैया कराने का कार्य सुरु कर दिया गया। इसकी सुरुआत मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने दस बीसी सखी को बितरण कर किया। उपायुक्त स्वत: रोजगार जीतेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अभी बीसी सखी का पुलिस बेरीफिकेसन करा लिया गया है। ट्रेनिग देकर उपकरण व अन्य सामग्री का बितरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण थम व एटीएम से पँचायत भवन पर बीसी सखी के माध्यम से पैसा निकाल सकेंगे। इससे लोगो का समय बचेगा।  जिला मिशन प्रबन्धक रामराज ने बताया उपकरण बैक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से कम्पनी को डिवाइस के धनराशि भेजी गई है।  इस मौके पर यूपीको के अधिकारी व डीआरपी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय