सुल्तानपुर(प्रदीप पांडेय)-शार्ट सर्किट से लगी आग में माँ -बेटे की दर्दनाक मौत। छिना भाई का सहारा,मचा कुहराम

शार्टसर्किट से लगी आग में माँ बेटे की हुई दर्दनाक मौत
देवप्रभात समाचार
धनपतगंज।थाना धनपतगंज के सुखबड़ेरी अंतर्गत पूरे रघुवीर गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में माँ -बेटे की बुरी तरह झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना शुक्रवार की रात की है।गांव निवासी सुब्रता (50)पत्नी कन्हैया लाल व सूरज(25)पुत्र कन्हैया लाल अपने घर के एक ही कमरे में सो रहे थे।शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट से  उसी कमरे में आग लग गयी जिसकी चपेट में आकर मां बेटे जिंदा जल गए ।घटना की जानकारी शनिवार को अल सुबह घर से धुआं उठने पर लोगो को हुई।घटना की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी।गांव में कुहराम मच गया।इसी बीच सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

इनसेट 
अब कैसे मिलेगा सोनू को ममता का प्यार

तीन माह पहले ही छिना था पिता का सहारा
देवप्रभात समाचार
 धनपतगंज।शुक्रवार को देर रात खा पीकर सोये परिवार को यह नही पता था कि शनिवार की सुबह इसी परिवार के दो लोगो को मौत अपने आगोश में ले लेगी।मां शुक्रवार को खा पीकर अपने बेटे सूरज व सोनू के साथ एक ही कमरे में लेटी थी।सोनू रात में ही घर के बाहर बरामदे में आ कर सो गया।सोनू की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात ग्रामीण बताते है।गौरतलब है कि मृतका सुब्रता के पति कन्हैयालाल की मौत तीन माह पहले कोरोना काल मे हो गयी थी।मृतक का बड़ा बेटा दीपक चंडीगढ़ में रहकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है।पति के खोने के बाद ले देकर बेटे सोनू व उनका सहारा उनके बेटे सूरज व दीपक ही थे।गांव में मातमी सन्नाटा है तो मानसिक रूप से कमजोर सोनू टकटकी लगाए आने जाने वाले लोगो को टकटकी लगाये देख रहा है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय