जयसिंहपुर(आलोक दूबे)-तेज रफ्तार ने किसान को रौंदा हुई मौत
*साइकिल सवार किसान को रौंदते हुए गड्ढे में पलटी कार ,मौत*
जयसिंहपुर:-(आलोक दूबे)
खेत से वापस लौट रहे साइकिल सवार किसान को टांडा बांदा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई स्थानीय लोगों की मदद से घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी रामलाल 52 वर्ष शुक्रवार को दिन में करीब 3:30 बजे खेत में खाद डालकर साइकिल को साइकिल से घर लौट रहे थे, अभी वह गांव से होकर गुजरे ही रहे थे कि टांडा बांदा हाईवे पर टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर आगे अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार किसान को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई,जिससे रामलाल दुर्घटना में घायल हो गए,रास्ते से गुजर रहे राहगीर व ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये, हालांकि गड्ढे में पलटी कार में भारी नुकसान हुआ है।सूचना पर पहुंचे सेमरी चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह कार को कब्जे में ले लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।