कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-मार्ग दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल
कन्नौज
दो डीसीएम ट्रक की आमने सामने भीषण भिड़ंत की चपेट में आई बरातियों से भरी इको कार।
अवनीश कुमार तिवारी
इको कार सवार दूल्हा दुल्हन सहित 8 बराती गम्भीर रूप से घायल
घायलों में 4 की हालत नाजुक
घायलों की हालत खराब होने पर सैफई व तिर्वा मेडिकल कालेज के लिये किया गया रिफर ।
देवरिया जिले से दुल्हन को विदा कराकर फिरोजाबाद जा रहे थे बराती