कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-मार्ग दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल

कन्नौज 

दो डीसीएम ट्रक की आमने सामने भीषण भिड़ंत की चपेट में आई बरातियों से भरी इको कार।

अवनीश कुमार तिवारी

इको कार सवार दूल्हा दुल्हन सहित 8 बराती गम्भीर रूप से घायल

घायलों में 4 की हालत नाजुक 

घायलों की हालत खराब होने पर सैफई व तिर्वा मेडिकल कालेज के लिये किया गया रिफर ।


देवरिया जिले से दुल्हन को विदा कराकर फिरोजाबाद जा रहे थे बराती 

छिबरामऊ कोतवाली के Nh-34 पर  घिलोई गाँव के पास हुआ हादसा।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय